Site icon Hindi Dynamite News

Weather Forecast: यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिये IMD की ये चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश देश के कई राज्यों के लिये भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मौसम का ताजा हाल
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Forecast: यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिये IMD की ये चेतावनी

नई दिल्ली: मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी गुरुवार को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश के 25 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। हालंकि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है लेकिन अब बारिश में और भी ज्यादा होने की संभावना है। यूपी, एमपी और राजस्थान के लिये आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: इटावा में भारी बरसात से बड़ा हादसा, दीवार और मकान ढहने से 6 लोगों की मौत

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में आज भारी से अति भारी होगी। इसके अलावा अन्य 25 राज्यों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर के तीन दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा, लोग घर छोड़ने को मजबूर

दिल्ली एनसीआर की बात करें तो आज सुबह से कई इलाकों में रिमझिम बारिश हो रही है। अनेक इलाकों में हल्की वर्षा तो कुछ इलाकों में तेज वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान रह सकता क्रमश: 31 डिग्री व 22 डिग्री सेल्सियस रहेगी।

मौसम विभाग ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Exit mobile version