Site icon Hindi Dynamite News

कार व बाइक की जोरदार भिड़ंत, बाइक चालक की हालत गंभीर, रेफर

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा तिवारी ग्रामसभा में एक कार और बाइक की सीधी टक्कर हो गई। बाइक चालक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कार व बाइक की जोरदार भिड़ंत, बाइक चालक की हालत गंभीर, रेफर

घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेलवा तिवारी निवासी एक युवक सोमवार की देर रात पुरैना से घुघली की तरफ अपने घर जा रहा था।

अभी वह घुघली एसबीआई बैंक के पास पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रही मारूति ने उसे ठोकर मार दी।

गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को आसपास के लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।

परिजनों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि घायल धनन्जय चौधरी 24 वर्ष पुत्र किशोर चौधरी के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं।

गोरखपुर के मेडिकल कालेज में आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है।

इस संबंध में चौकी इंचार्ज वरूण कुमार ने बताया कि कार और बाइक की सीधी टक्कर हुई है।

मारूति यूपी53 एके 2021 को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।  

Exit mobile version