सोनभद्र में दिल दहला देने वाली वारदात, कलयुगी बेटे ने पत्थर से कुचलकर मां की निर्मम हत्या

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक खोफनाक वारदात सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी ही मां की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2024, 4:18 PM IST

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां नशे में धुत एक युवक ने अपनी मां को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना सोनभद्र जनपद में स्थित ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली स्टेशन की है। आरोपी युवक पहले से ही खेडू नशा करने का आदि था।

जिसके बाद रविवार की रात भी रोजाना की तरह वह अपनी मां के साथ मारपीट कर रहा था। 

वहीं आज सोमवार की सुबह तकरीबन 9 बजे फिर से वह काल बनकर अपनी मां पर टूट पड़ा और पत्थर से कुचकर अपनी ही मां की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी पाते ही थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और अब आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। 

परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है शीघ्र रही आरोपी युवक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Published : 
  • 8 April 2024, 4:18 PM IST