Site icon Hindi Dynamite News

Hathras Road Accident: हाथरस में जानिए कैसे हुआ भीषण सड़क हादसा?

यूपी के हाथरस जिले में शुक्रवार को आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे प सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hathras Road Accident: हाथरस में जानिए कैसे हुआ भीषण सड़क हादसा?

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में शुक्रवार शाम को आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे (Agra-Aligarh National Highway) पर हुए भीषण सड़क हादसे (Road accident) में अब तक 17 लोगों की जान (Dead) चली गई। गंभीर रुप से घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे का कारण बताते हुए अलीगढ़ कमिश्नर चैत्रा वी ने बताया कि प्रथम दृष्टता इसकी वजह बारिश के कारण हुई फिसलन या सड़क पर कीचड़ या तेल हो सकता है।

ओवरटेक करते समय सवारियों से भरी लोडिंग मैक्स गाड़ी (loading max Vehicle) उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की जनरथ बस (Bus) से टकरा गई थी। टक्कर लगते ही मैक्स गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा कोतवाली चांपा क्षेत्र (Kotwali Champa area) के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव मितई (Mitai) के पास हुआ। 
हादसे में मरने वालों की पहचान आगरा जिले के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव सैमरा के रुप में हुआ है। बताया जा रहा है मैक्स गाड़ी में करीब 30 लोग सवार थे, जो तैरहवीं करके लौट रहे थे। 

दुर्घटनाग्रस्त बस

जानकारी के अनुसार हादसे में 16 मृतक एक ही परिवार के थे। मरने वालों में 4 मासूम बच्चे, 4 महिला और 9 पुरुष शामिल हैं। हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। हादसा इतना जबरदस्त था कि टाटा मैजिक गाड़ी में सवार सभी लोग सड़क और खेतों में तिनके की तरह बिखर गए। हादसे को देखकर मौके पर लगी स्थानीय लोगों की भीड़ ने सभी की मदद करने का प्रयास किया।

इसी मालवाहक वाहन में सवार थे हादसे के शिकार

ओवरटेक करने से हुआ हादसा
भीषण हादसा शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे हाथरस जिले के चंदपा थाना इलाके के बाईपास कपूरा चौराहे के निकट हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मैक्स गाड़ी को किसी दूसरी गाड़ी ने ओवरटेक किया, इस दौरान मैक्स गाड़ी चालक ने बचने की कोशिश की और उसका संतुलन बिगड़ गया।

मौके पर जांच करते पुलिसकर्मी

बारिश के कारण सड़क गीली होने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही रोडवेज जनरथ बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आसपास के इलाके में जोरदार आवाज सुनाई दी। मौके पर जब लोग पहुंचे तो बड़ी संख्या में खून से लथपथ लोग सड़क पर पड़े हुए थे।

अस्पताल में इलाज कराते हादसे के पीड़ित

फिर से हाथरस के अस्पताल ने दिखी अव्यवस्थाएं
घायलों को इलाज के लिए हाथरस के जिला अस्पताल लाया गया था, यहां फैली अव्यवस्था से घायलों को इलाज के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी जिला अस्पताल के हालात नहीं सुधरे। शुक्रवार शाम हुए हादसे के बाद एक बार फिर से जिले के स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई।

हादसे के बाद जब घायलों को अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों के हाथ-पैर फूल गए। उनके उपचार के लिए संसाधन कम पड़ गए। जब घायलों को रेफर किया तो अस्पताल पर ऑक्सीजन भी नहीं था। घायलों संबंधियों ने ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था कर उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ ले गए।

हाथरस में हुए भीषण सड़क हादसे पर देश की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दुःख व्यक्त किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये वहीं, घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

Exit mobile version