Site icon Hindi Dynamite News

हाथरस केसः आरोपियों पर चार्जशीट के खिलाफ प्रदर्शन करने पर करणी सेना के 5 लोग गिरफ्तार, भेजे गये जेल

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस कांड में सीबीआई द्वारा आरोपी युवकों पर आरोप पत्र दायर का विरोध करने पर पांच लोगों को गिरप्तार कर जेल भेजा गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हाथरस केसः आरोपियों पर चार्जशीट के खिलाफ प्रदर्शन करने पर करणी सेना के 5 लोग गिरफ्तार, भेजे गये जेल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवीती संग रेप और उसकी मौत के मामले में आरोपी युवकों के खिलाफ सीबीआई द्वारा आरोप पत्र दाखिल करने के विरोध में प्रदर्शन करने आये पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि आरोपियों के पक्ष में सभा और प्रदर्शन करने वाले ये लोग करणी सेना से जुड़े थे और कार पर भी करणी सेना लिखा हुआ था।

बूलगढ़ी कांड में सीबीआई के आरोप पत्र के बाद गुरुवार को आरोपियों के पक्ष में सभा करने पहुंचे करनी सेना के पांच लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया गया। एसडीएम कोर्ट से पेश कर उन्हें बाद जेल भेज दिया गया है। 

गिरफ्तार किये गये लोगों को गुरुवार दोपहर को डीआरबी कॉलेज तिराहा के पास से कोतवाली सदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि करणी सेना से जुड़े हरियाणा के कुछ लोगों ने हाथरस कांड को लेकर बुलागढ़ी स्थित उसी गांव में सभा करने का ऐलान किया था, जहां युवती के साथ कथित रूप से गैंगरेप किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा इस प्रस्तावित सभा को लेकर फेसबुक व व्हाट्सएप पर भी मैसेज भेजे गए। इन मैसेज में लोगों से गांव पहुंचने की अपील की गई थी। जिसके बाद क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई। 

गिरफ्तार किये गये लोगों में ओकेंद्र राणा पुत्र नेत्रपाल सिंह, चमन कुमार गोयल पुत्र बजरंग लाल, प्रदीप राघव पुत्र देशराज निवासी विभानी हरियाणा, राजेंद्र राणा पुत्र दर्शन सिंह निवासी गोविंदपुर थाना भाजपुर जिला पटियाली पंजाब, राज सिंह पुत्र प्रशांत सिंह निवासी खानपुर जिला साकेत दिल्ली शामिल है। सभी का शांतिभंग में चालान किया गया और बाद में जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version