चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) में शुक्रवार रात को आयोजित हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो (Singer Masoom Sharma Show) के दौरान युवाओं के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। इस घटना में जमकर चाकू चले। घटना में तीन युवा घायल हुए थे, बाद में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। एक युवक के घायल होने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो गई। युवक के पैर और जांघ पर कई जगह चाकू से वार किए गए हैं। शुक्रवार रात जिस युवक पर चाकू से हमला किया गया उसकी पीजीआई में मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मासूम शर्मा ने सीएम सैनी से की थी मुलाकात
सिंगर मासूम शर्मा बीते कई दिनों से विवादों में हैं। उनके कई गाने यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। हाल ही में वे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद प्रसिद्ध सिंगर मासूम शर्मा ने कहा कि सरकार को गुमराह किया गया था।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह जानकारी नहीं है कि साइबर सेल ने जो 10 गाने डिलीट किए हैं, उनमें सात अकेले मेरे हैं। बाकी तीन गाने इसलिए डिलीट कर दिए गए, ताकि कोई यह आरोप ना लगा सके कि अकेले मासूम शर्मा के गाने डिलीट हुए हैं। मासूम के अनुसार मुख्यमंत्री ने उनके साथ न्याय करने का भरोसा दिलाया है और वे इस पूरे मामले की जांच कराएंगे।