Site icon Hindi Dynamite News

Haryana: किशोरों ने की आत्महत्या, लेजरवैली पार्क में फांसी पर लटके मिले

हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड रोड स्थित लेजरवैली पार्क के पास पेड़ पर कथित रूप से दो नवयुवक फांसी पर लटके मिले हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haryana: किशोरों ने की आत्महत्या, लेजरवैली पार्क में फांसी पर लटके मिले

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड रोड स्थित लेजरवैली पार्क के पास पेड़ पर कथित रूप से दो नवयुवक फांसी पर लटके मिले हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों की पहचान सेक्टर 85 के निवासी यश और सेक्टर-31 के निवासी युवराज के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, दोनों कई सालों तक एक ही स्कूल ‘एमराल्ड’ में साथ-साथ पढ़ते थे और गहरे दोस्त थे एवं उनके घर सेक्टर-31 में थे। एक साल पहले युवराज का परिवार ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर-85 में लिए नए घर में आ गया था ।

अब युवराज फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल में पढ़ रहा था जबकि यश ‘दिल्ली स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल’ में था। इस कारण से दोनों का मिलना-जुलना कम हो गया थ। दोनों 11वीं कक्षा के छात्र थे।

 

दोनों के परिजनों के अनुसार इस कारण से दोनों अवसाद में थे।

पुलिस के मुताबिक रविवार शाम को युवराज स्कूटी से यश के घर आया, फिर वहां से दोनों एक ही स्कूटी पर बैठ कर निकले। उसके बाद से दोनों लापता थे। सोमवार सुबह लेजरवैली पार्क के पास एक ही रस्सी से फंदे पर लटके मिले।

पुलिस फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल ले गयी। पुलिस का कहना है कि मामले में दोनों बच्चों के परिजनों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और नियम अनुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version