Site icon Hindi Dynamite News

Haryana Politics: कांग्रेस छोड़ बेटी श्रुति के साथ बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी, पार्टी पर लगाए ये गंभीर आरोप

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पुत्रवधू और कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी आज भाजपा में शामिल हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haryana Politics: कांग्रेस छोड़ बेटी श्रुति के साथ बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी, पार्टी पर लगाए ये गंभीर आरोप

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पुत्रवधू और कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी आज भाजपा में शामिल हो गई। किरण चौधरी ने बीजेपी मुख्यालय दिल्ली में पार्टी की सदस्यता लीं। इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत भाजपा के बड़े नेता मौजूद थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा सदस्यता दिलाने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मैं किरण चौधरी का पार्टी में स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि इनका शरीर कांग्रेस में रहा लेकिन मन बीजेपी में रहा। किरण चौधरी और श्रुति को पार्टी में पूरा सम्मान मिलेगा।

कांग्रेस पर लगाए थे ये आरोप

किरण चौधरी ने त्‍यागपत्र सौंपते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाए थे। उन्‍होंने अपने त्‍यागपत्र में लिखा कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्‍तीफा दे रही हूं।

उन्‍होंने लिखा कि मैं पिछले चार दशकों से कांग्रेस पार्टी की एक वफादार और दृढ़ सदस्य रही हूं। साथ ही इन सालों में मैंने अपना जीवन पार्टी और उन लोगों के लिए समर्पित कर दिया है जिनका मैं प्रतिनिधित्व करती हूं।

Exit mobile version