Site icon Hindi Dynamite News

Haryana: खालिस्तानी साजिश नाकाम, करनाल पुलिस ने किया 4 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

हरियाणा के करनाल में पुलिस के हाथों के बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने खालिस्तानी साजिश नाकाम कर यहां 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haryana: खालिस्तानी साजिश नाकाम, करनाल पुलिस ने किया 4 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

करनाल: हरियाणा के करनाल में पुलिस के हाथों के बड़ी सफलता लगी है। यहां पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इन संदिग्धों के पास से भारी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर मिले हैं। ऐसी आशंका जताई गई है जारा बरामद हुआ बारूद RDX हो सकता है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं।

बताया जा रहा है, इन संदिग्धों के पास इतनी गोलियां और बारूद थी, कि उससे कई जगहों पर बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा सकता था। ऐसी आशंका है कि चारों संदिग्धों का संबंध पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल यानी BKI से है। 

इन संदिग्धों को पकड़ने के लिए IB पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। 

बताया जा रहे हैं कि चारों संदिग्ध आतंकी की उम्र 20-25 साल के आसपास है, ये लोग हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा से जुड़े हुए है। मालूम हो कि रिंडा के वॉन्टेड आतंकी है जो फिलहाल पाकिस्तान में छिपा है। पंजाब से पकड़े गए चारों संदिग्ध महाराष्ट्र के नांदेड जा रहे थे।  

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने करनाल के बसताड़ा टोल से इन चार लोगो को एक इनोवा गाड़ी में पकड़ा था। इस गाड़ी में बम निरोधक दस्ता मौजूद थे। फिलहाल यह गाड़ी मधुबन पुलिस थाने में खड़ी है और मौके पर सीनियर अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

Exit mobile version