Site icon Hindi Dynamite News

साइबर ठगों का कारनामा! एसएसपी बनकर कर डाला गजब कमाल; पुलिस हैरान

हरिद्वार में साइबर अपराधियों ने इस बार पुलिस को ही चुनौती दे डाली। उनका शातिर तरिका जान आपके भी उड़ जाएंगे होश। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
साइबर ठगों का कारनामा! एसएसपी बनकर कर डाला गजब कमाल; पुलिस हैरान

हरिद्वार: इस बार हरिद्वार में साइबर ठगों ने पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती दी है। शातिर अपराधियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमोद सिंह डोभाल की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने की कोशिश की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ठगों ने एसएसपी की असली तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी प्रोफाइल बनाई और लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना शुरू कर दिया। इसके बाद अलग-अलग बहाने बनाकर पैसे भी मांगे गए। जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो तुरंत जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस की कार्रवाई:

हरिद्वार पुलिस की साइबर सेल ने फर्जी फेसबुक आईडी को ट्रैक कर ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

साथ ही आम जनता को भी अलर्ट किया गया है कि वे किसी भी फ्रॉड कॉल या मैसेज के झांसे में न आएं और किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे न भेजें।

पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी को एसएसपी के नाम से कोई संदिग्ध मैसेज मिले तो तुरंत साइबर सेल या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

साइबर ठगों का बेखौफ होकर एसएसपी तक के नाम का दुरुपयोग करना कानून व्यवस्था के लिए बड़ा सवाल है। अब पुलिस ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

Exit mobile version