Hardoi Road Accident: हरदोई में डीसीएम की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत

तीनों मजदूर काम करके वापस साइकिल से अपने गाँव लौट रहे थे, तभी अचानक पीछे से तेज गति से आ रही डीसीएम ने तीनों साइकिल सवार मजदूरों को जोरदार टक्कर मारते ही मजदूरों के ऊपर पलट गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2024, 4:37 PM IST

हरदोई (उप्र) : हरदोई जिले के संडीला थाना क्षेत्र में उन्नाव रोड पर एक तेज रफ्तार डीसीएम (छोटा ट्रक) के पलट जाने से उसके नीचे दबकर साइकिलों पर सवार तीन मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

तीनों मजदूर काम करके वापस साइकिल से अपने गाँव लौट रहे थे, तभी अचानक पीछे से तेज गति से आ रही डीसीएम ने तीनों साइकिल सवार मजदूरों को जोरदार टक्कर मारते ही मजदूरों के ऊपर पलट गई।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची संडीला कोतवाली पुलिस ने डीसीएम के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला, जिसमें से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया। 

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि हरदोई के संडीला में कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी कर रविवार रात बहादुर खेड़ा के राजेंद्र (45): मलैया के राजेन्द्र (45) एवं कालिका (42) अपनी साइकिल से घर जा रहे थे।

 

Published : 
  • 18 March 2024, 4:37 PM IST