Site icon Hindi Dynamite News

Hardoi: मेड़बंदी करने गई राजस्व विभाग की टीम से मारपीट, लेखपाल को घसीटा..अभ्रदता कर पीटा, 11 पर रिपोर्ट

कासिमपुर थाना क्षेत्र के दुलारपुर आट गांव में मेड़बंदी करने गई राजस्व विभाग की टीम के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hardoi: मेड़बंदी करने गई राजस्व विभाग की टीम से मारपीट, लेखपाल को घसीटा..अभ्रदता कर पीटा, 11 पर रिपोर्ट

हरदोई: जिले के संडीला तहसील क्षेत्र में कासिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलारपुर आट गांव में मेड़बंदी करने गई राजस्व विभाग की टीम के साथ मारपीट की गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। पुलिस ने राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर चार महिलाओं समेत नौ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के सरॉय थोक निवासी राघवेंद्र मिश्रा संडीला तहसील में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। संडीला की एसडीएम तान्या सिंह के आदेश पर शुक्रवार को वह कासिमपुर थाना क्षेत्र के दुलारपुर आंट निवासी भगौती प्रसाद और राम किशोर के खेतों की मेड़बंदी के लिए टीम के साथ गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेड़बंदी के दौरान ही गांव के फूलमियां, उनकी पत्नी अनीसा, पुत्री सायमा, इजहार अली, उनकी पत्नी कारिया पुत्री अनीसा के साथ ही परिवार के मासूक अली, अकील और कमालुद्दीन मौके पर आ गए। इन लोगों ने राजस्व निरीक्षक के साथ अभद्रता की और मौजूद लेखपाल गिरिजा शंकर को भी लाठी-डंडों से पीट दिया।

लेखपाल को बचाने आए भगौती प्रसाद और राम शंकर को भी पीटा। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिलाएं लेखपाल गिरिजा शंकर को घसीटकर पिटाई करती दिख रही हैं। थानाध्यक्ष रामलखन ने बताया कि राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर चार महिलाओं समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Exit mobile version