Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बच्चे ने मालगाड़ी के पहियों के बीच 100 किमी का सफर किया तय, जानिये कैसे बचा सुरक्षित

हरदोई में मालगाड़ी के पहियों के बीच फंसे मासूम बच्चे ने 100 किलोमीटर का सफर कर सुरक्षित बच निकला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरि रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बच्चे ने मालगाड़ी के पहियों के बीच 100 किमी का सफर किया तय, जानिये कैसे बचा सुरक्षित

हरदोई: जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई… ये कहावत यूपी के उस मासूम बच्चे पर चरितार्थ होती है, जिसने मालगाड़ी के पहियों के बीच करीब 100 किलोमीटर का सफर तय किया और चमत्कारिक तरीके से सुरक्षित बच निकला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ये मामला लखनऊ के अजय से जुड़ा हुआ है, जो आलमनगर के राजाजीपुरम में रेलवे ट्रैक के पास रहता है। उसके पिता पूरन गीरीबी में जैसे-तैसे जीवन यापन करते हैं। अजय की मां घर छोड़कर जा चुकी है। 

मासूम अजय खेलते-खेलते रलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया। ये मालगाड़ी लखनऊ से हरदोई होते हुए रोजा जंक्शन जा रही थी। अजय के चढ़ने के कुछ देर बाद ही मालगाड़ी चल पड़ी और वो मालगाड़ी के नीचे दोनों पहियों और बोगियों के बीच वाली जगह पर बैठा रहा।

बीच में चेकिंग के दौरान रेलकर्मी को मालगाड़ी के पहियों के पास बच्चा दिखाई दिया। 

रेलकर्मी ने इसकी सूचना हरदोई रेलवे सुरक्षा बल को दी। आरपीएफ द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रुकवाया गया और बच्चे का रेस्क्यू किया गया। 

रेलवे ने मालगाड़ी में आए इस बच्चे की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बच्चों को बाल कल्याण समिति में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह में भेज दिया गया। 

मालगाड़ी के पहियों के बीच करीब 100 किलोमीटर का सफर तय करने और हरदोई में उसको सुरक्षित बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।

Exit mobile version