Site icon Hindi Dynamite News

Happy Dussehra: विजयादशमी पर RSS चीफ मोहन भागवत ने की शस्त्र पूजा, दिया ये संदेश

आज देश में दशहरा का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Happy Dussehra: विजयादशमी पर RSS चीफ मोहन भागवत ने की शस्त्र पूजा, दिया ये संदेश

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने नागपुर (Nagpur) में दशहरा (Dussehra) समारोह की शुरुआत शस्त्र पूजा से की। हर साल विजयादशमी के मौके पर RSS ये कार्यक्रम करता है। इस मौके पर भागवत RSS के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। RSS कार्यकर्ताओं के लिए ये दिन खास होता है। दरअसल विजयादशमी के दिन RSS पूरे विधि-विधान से शस्त्र पूजा (Shastra Puja) करता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 27 सितंबर 1925 को विजयदशमी के दिन ही RSS की स्थापना हुई थी। यह दिन संघ के सदस्यों के लिए काफी अहम है। 

समाज  के लिए किया जीवन समर्पित

इस अवसर पर RSS चीफ मोहन भागवत ने महारानी दुर्गावती, अहिल्‍यबाई होल्‍कर और दयानंद सरस्वती को याद किया। उन्होंने कहा कि देश सेवा के लिए अहिल्‍यबाई होल्‍कर अत्यंत विपरित परिस्थिति में राज्य चलाया, रणनीति के कौशल का परिचय देती है, अपने राज्यों को संभालती थी।

सारे देश में धर्म-संस्कृति का उत्थान हो, इसके लिए जगह जगह मंदिर बनाती हैं, धर्मशाला बनवाती हैं, अपने लिए कुछ ना करते हुए एक आदर्श उपस्थित करती है। इन महापुरुषों को याद करना इसलिए जरूरी है कि इन लोगों ने देश, समाज और संस्कृति के हित में काम किया। 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस इसरो चीफ के साथ 

देश की प्रगति में हैं कई बाधक

देश के दुश्‍मनों की ओर इशारा करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि भारत लगातार आगे बढ़ रहा है, लेकिन जब कोई भी देश जो आगे बढ़ रहा है, उसकी राह में अडंगा लगाने वाले लोग भी बहुत सारे होते हैं। इसलिए दूसरे देशों की सरकारों को कमजोर करना दुनिया में चलते रहता है। हमें सशक्त और एकजुट होने की जरुरत है। 

अपनी स्पीच में भागवत ने कहा कि हमारे संकल्प की परीक्षा लेने वाली साजिशें, भारत को अस्थिर करने की कोशिशें जोर पकड़ रही हैं। बांग्लादेश में यह नैरेटिव फैलाया जा रहा है कि भारत उसके लिए खतरा है, उसे कौन बहका रहा है, यह सब जानते हैं। वे चाहते हैं भारत में भी ऐसे हालात बनें।

अब हमारे पड़ोस में बांग्‍लादेश में क्या हुआ हमने देखा। उस उत्पात के कारण हिंदू समाज पर फिर से हमला हुआ। वहां कट्टरपन की मानसिकता जब तक है, तब तक वहां हिंदुओं ही नहीं बल्कि अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले का खतरा बरकरार रहेगा।'

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले

बांग्लादेश में ऐसी चर्चा है कि उसे भारत से खतरा है, इसलिए उसे पाकिस्तान का साथ देना होगा क्योंकि उनके पास परमाणु हथियार है। इससे वह भारत को रोक सकते हैं। सब जानते हैं कि कौन से देश ऐसी चर्चाओं को हवा दे रहे हैं। हमें उनका नाम लेने की जरूरत नहीं है, उनकी इच्छा भारत में भी ऐसे हालात पैदा करने की है। यह बांग्लादेश को सोचना होगा कि उनके देश में क्या हो रहा है। हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, जो ठीक नहीं है।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी मौजूद थे। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

 

Exit mobile version