Site icon Hindi Dynamite News

Half Encounter in Gopalganj: बदमाश की आई शामत, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

यूपी में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Half Encounter in Gopalganj: बदमाश की आई शामत, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

गोपालगंज: यूपी में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला थम नही रहा है। आज रविवार तड़के जनपद के उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास अपराधी व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने बचाव में फायरिंग की, जिससे पुलिस की एक गोली अपराधी के पैर में लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने जख्मी बदमाश को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने आरोपी की पहचान अभिषेक यादव के रूप में की गई है। अभिषेक पर पहले से कई मामले दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि हत्याकांड का मुख्य शूटर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए वृंदावन गांव में पहुंचा है। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की और आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन शूटर ने अपनी पिस्टल से पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा पंचायत के पूर्व मुखिया व शिक्षक अरविंद यादव की बीते 10 जनवरी को घर से स्कूल जाते समय हत्या कर दी गई थी।

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए अपराधी अभिषेक यादव पर कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। उसने रेकी करने के बाद पूर्व मुखिया अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने अपराधी के पास से एक पिस्टल और गोली भी बरामद की है।

पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version