गोपाला गांव मे भीषण आग लगने से आधादर्जन घर जलकर राख

घुघली थाना क्षेत्र के गोपाला गांव मे दोपहर 2 बजे के करीब भीषण आग लग गयी थी जिसमे आधा दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गए है। पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2024, 8:40 PM IST

पुरैना (महराजगंज) घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपाला मे बुधवार को भीषण आग लग गयी जिसमे देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग की चपेट मे आने से आधादर्जन घर जलकर खाक हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर मे पकड़ी सिसवा गांव से विशनपुर भड़ेहर होते हुए आग गोपाला गांव तक पहुंची है आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

गोपाला गांव मे लगी आग मे गोपाला निवासी विशुनी, बिल्ला, रतन सितारे हिंद भैसवार, प्रदुमन, बजरंगी, रामचंद्र, प्रमोद घनश्याम अनिरुद्ध सुरेंद्र साहनी आदि लोगो का घर जल कर राख हो गया सबसे ज्यादा नुकसान साहनी के घर हुआ है जहा घर मे रखा गेहूं-चावल समेत घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया है।

Published : 
  • 24 April 2024, 8:40 PM IST