Site icon Hindi Dynamite News

नामांकन के पहले दिन आधादर्जन प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र, जानिए कौन–कौन हैं शामिल

नामांकन के पहले दिन आधादर्जन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है। जिसमें बीजेपी, कांग्रेस, बसपा समेत निर्दल उम्मीदवार भी हैं। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नामांकन के पहले दिन आधादर्जन प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र, जानिए कौन–कौन हैं शामिल

महराजगंज: जनपद में नामांकन के पहले दिन 7 मई को कुल 06 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने के लिए नामांकन पत्र खरीदा गया है।

जिनमें से भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी द्वारा कुल 04 सेट, कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी द्वारा 04 सेट, बसपा प्रत्याशी मो. मौसमें आलम द्वारा 02 सेट में नामांकन पत्र अपने प्रतिनिधियों के माध्यम खरीदा गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इसके अतिरिक्त अभय समाज पार्टी के बृजेश द्वारा भी नामांकन पत्र को 04 सेट में खरीदा गया है। निर्दल प्रत्याशी के रूप में छेदी मजदूर और दीनानाथ द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र ख़रीदा गया।

इस दौरान नामांकन कक्ष में जिलाधिकारी अनुनय झा के साथ एआरओ सदर रमेश कुमार, एसडीएम नौतनवा नंद प्रकाश मौर्या, डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह मौजूद रहे।

जबकि इनकी सहायता के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी  विजय प्रकाश, नायब तहसीलदार सदर विवेक श्रीवास्तव, जे.पी. दूबे, राजी अख्तर, विनीत कुमार, कार्तिकेय, रामाज्ञा प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version