Site icon Hindi Dynamite News

Haldwani Violence: मुख्य साजिशकर्ता गिरफतार, उत्तराखंड सरकार ने केंद्रीय बलों की मांग की

उत्तराखंड के हल्द्वानी में तीन दिन पहले हिंसा भड़काने के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक को रविवार को गिरफतार कर लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haldwani Violence: मुख्य साजिशकर्ता गिरफतार, उत्तराखंड सरकार ने केंद्रीय बलों की मांग की

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में तीन दिन पहले हिंसा भड़काने के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक को रविवार को गिरफतार कर लिया गया। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि घटना में शामिल किसी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि मलिक को दिल्ली से गिरफतार किया गया और उसे हल्द्वानी लाया जा रहा है। इसके साथ ही, बनभूलपुरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुई हिंसा के मामले में अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि हल्द्वानी में हुई हिंसा में शामिल उपद्रवियों और अराजक तत्वों पर कार्रवाई लगातार जारी है और सभी दंगाइयों को एक-एक कर गिरफतार किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी साफ किया कि प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा में जावेद सिद्दीकी गिरफ्तार, अतिरिक्त केंद्रीय बलों की मांग, जानिये बड़े अपडेट

उन्होंने कहा, ‘‘ जो भी प्रदेश में अतिक्रमण है, उस पर कार्रवाई निश्चित तौर पर होगी और इस अभियान को रोका नहीं जाएगा।’’

बाद में, चंपावत के लोहाघट में एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि हल्द्वानी हिंसा में शामिल किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी रसूख वाला हो।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू जारी, 3 FIR, इंटरनेट सेवाएं बंद, जानिये हिंसा के बाद की ताजा स्थिति 

उन्होंने कहा कि नुकसान की भरपाई भी दंगाइयों से ही की जाएगी।

बनभूलपुरा में स्थित ‘मलिक का बगीचा’ में अवैध मदरसा और नमाज स्थल के ध्वस्तीकरण के दौरान प्रशासनिक अमले पर स्थानीय लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया था। इस दौरान भीड़ में शामिल अराजक तत्वों ने छतों से पथराव किया, पेट्रोल बम फेंक कर वाहनों में आग लगाई और बनभूलपुरा पुलिस थाने को फूंक दिया।

बिगड़ते हालात को संभालने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया इस दौरान हिंसक भीड़ में शामिल छह लोगों की मौत हो गयी थी।

बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर शेष हल्द्वानी में कर्फ्यू हटाए जाने के बाद नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर प्रशासन ने बनभूलपुरा में भी आवश्यक सेवाओं को सुचारू कर दिया।

बनभूलपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू करने के साथ ही दवाओं की दुकान भी खुलवा दी गई हैं।

क्षेत्र के लाइन नंबर-17 में रहने वाले डेढ़ वर्षीय बीमार बच्चे मोहम्मद इजहान का अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया और उसके बाद उसे सरकारी वाहन से घर तक छोड़ा गया।

उधर, हल्द्वानी में हिंसा के मददेनजर हालात से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार ने और केंद्रीय बलों की मांग की है।

अधिकारियों ने यहां बताया कि गृह मंत्रालय से अर्धसैनिक बलों की 100-100 जवानों वाली चार कंपनियों की मांग की गयी है जिससे हिंसा ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को कायम रखा जा सके।

उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में केंद्र को अनुरोध भेज दिया है ।

बनभूलपुरा में करीब एक हजार सुरक्षाकर्मी पहले से ही तैनात हैं।

नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गयी हैं ।

हांलांकि, इसके साथ चेतावनी भी जारी की गयी है कि यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाली पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version