सीनियर आईएएस गणेश भारती दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर नियुक्त, जानिये उनके बारे में

सीनियर आईएएस अफसर गणेश भारती को दिल्ली नगर निगम का नया कमिश्नर नियुक्त कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 May 2022, 4:46 PM IST

नई दिल्ली: सीनियर आईएएस अफसर गणेश भारती को दिल्ली नगर निगम का नया कमिश्नर नियुक्त कर दिया गया है।  गणेश भारती 1988 बैच के AGMUT काडर के आईएएस अफसर हैं। इसके साथ ही IAS अश्विनी कुमार को एकीकृत MCD के स्पेशल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके लिये आदेश जारी हो गया है।

गणेश भारती को दिल्ली नगर निगम का यह जिम्मा ठीक ऐसे समय पर सौंपा गया है, जब गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के बाद तय हो गया है कि 22 मई से दिल्ली के तीनों नगर निगमों का एकीकरण होने वाला है।

यानि दिल्ली में तीन की बजाए एक ही नगर निगम होगा यानी 2012 से पहले वाली स्थिति होगी। 
 

Published : 
  • 20 May 2022, 4:46 PM IST