Site icon Hindi Dynamite News

Gujarat University: गुजरात यूनिवर्सिटी में बवाल, हॉस्टल में घुसकर विदेशी छात्रों से मारपीट, तोड़फोड़

गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ विदेशी छात्रों पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gujarat University: गुजरात यूनिवर्सिटी में बवाल, हॉस्टल में घुसकर विदेशी छात्रों से मारपीट, तोड़फोड़

अहमदाबाद: गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ विदेशी छात्रों पर मारपीट और हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में घुसकर छात्रों पर हमला और वहां जमकर तोड़फोड़ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले छात्रों की पहचान करने की कोशिशें की जा रही है। 

यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों पर हमले के मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री ने राज्य के डीजी और सीपी को कार्रवाई के आदेश दे दिये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस यूनिवर्सिटी में अफगानिस्तान, उज़बेकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, सीरिया और अफ्रीकी देश के छात्र पढ़ाई करते हैं। जिन छात्रों पर हमला किया गया, वे इन्हीं देशों के रहने वाले हैं। 

हमले में घायल कुछ विदेशी छात्रों को इलाज के लिए SVP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला किसने और क्यों किया, इसकी जांच जारी है। 
जानकारी के मुताबिक यह घटना गुजरात यूनिवर्सिटी हॉस्टल कैंपस में रमजान के दौरान हुई। बताया जाता है कि रमजान के दौरान तरावीह को लेकर वहां विवाद हुआ।  जिसके बाद कुछ अराजक तत्कव हॉस्टल में घुसे और कुछ विदेशी छात्रों पर हमला कर दिया गया। 

अराजक तत्वों ने न सिर्फ छात्रों के साथ मारपीट की गई बल्कि हॉस्टल के कमरों में भी घुसकर तोड़फोड़ की गई। असामाजिक तत्वों द्वारा नारेबाजी और पथराव भी किया गया है। 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version