Site icon Hindi Dynamite News

Gujarat: बीएसएफ ने भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले में जमीनी सीमा के जरिये भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gujarat: बीएसएफ ने भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा

अहमदाबाद: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले में जमीनी सीमा के जरिये भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ लिया। बीएसएफ ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंगलवार को सीमा के पास संदिग्ध हरकत देखने के बाद अर्द्धसैनिक बल के सतर्क जवानों ने पड़ोसी देश के नागरिक को रोका।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विज्ञप्ति में कहा गया है कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार प्रतीत होता है और वह अपनी पहचान बताने में असमर्थ है। विज्ञप्ति के अनुसार, व्यक्ति के पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

विज्ञप्ति के मुताबिक, आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल ‘हाई अलर्ट’ पर है।

Exit mobile version