गुजरात में दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने डाला वोट

गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने वोट डाला। वोट डालने के बाद अमित शाह ने कहा कि विकास यात्रा बढ़ाने के लिए वोट करें।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2017, 9:26 AM IST

नारनपुरा: गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने वोट डाला डाला। वोट डालने के बाद अमित शाह ने कहा कि उत्साहपूर्व माहौल में मतदान हो रहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारी संख्या में मतदान का प्रयोग करें। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास की यात्रा को आगे बढाने के लिए वोट करें। विकास का विरोध करने वालों को हरायें।

दूसरे चरण में कुल 851 उम्मीदवार  चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। दूसरे चरण में करीब 2.2 करोड़ वोटर वोट डालेंगे। मतदान सुबह 8 बजे से शाम के 5 पांच बजे तक चलेगी। इस चरण में 93 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। 

Published : 
  • 14 December 2017, 9:26 AM IST