Site icon Hindi Dynamite News

Gujarat: मेहसाणा में मिट्‌टी में दबने से 7 मजदूरों की मौत, कईयों के फंसे होने की आशंका

गुजरात के मेहसाणा में शनिवार को मिट्टी के नीचे दबने से 7 मजदूरों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gujarat: मेहसाणा में मिट्‌टी में दबने से 7 मजदूरों की मौत, कईयों के फंसे होने की आशंका

मेहसाणा: गुजरात (Gujarat) के मेहसाणा (Mehsana) में दशहरे के दिन निर्माण स्थल में भीषण हादसा हो गया। मिट्टी (Mud) के नीचे दबने से 7 मजदूरों (laborers) की मौत (Dead) हो गई। पुलिस (Police) ने सभी मजदूरों के शव (Dead Body) बरामद कर लिए है। कई मजदूरों के शव मिट्टी में दबे (Buried) होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना मेहसाणा से लगभग 37 किमी दूर कादी तालुका के जासलपुर गांव के पास हुई।

अंडरग्राउंड टैंक के लिए गड्ढा खोद रहे थे मजदूर
जानकारी के अनुसार जसलपुर गांव में एक फैक्ट्री के लिए कई मजदूर अंडरग्राउंड टैंक के लिए गड्ढा खोद रहे थे, तभी ढीली मिट्टी धंस गई और वे जिंदा दफन हो गए। फिलहाल जेसीबी की मदद से मिट्‌टी हटाई जा रही है।

जानकारी के अनुसार स्टील आईनॉक्स स्टेनलेस प्रा. कंपनी में अभी दीवार बनाने का काम चल रहा था। मजदूर कंपनी की दीवार बनाने का काम कर रहे थे, तभी अचानक से मजदूरों के ऊपर मिट्टी धंस गई जिसके नीचे मजदूर दब गए। 

पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में टैंक खोदते वक्त मिट्टी गिरी, जिसके नीचे मजदूर दब गए । पुलिस ने सभी मजदूरों के शव को बरामद कर लिया है। रेस्क्यू अभी जारी है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

 

Exit mobile version