Site icon Hindi Dynamite News

बकरीद को लेकर थाने से जारी हुई गाइड लाइन, जानें क्या रहेंगी पाबंदियां

महराजगंज जनपद के कोठीभार थाने पर बकरीद पर्व को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों को बुलाकर गाइड लाइन जारी की गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बकरीद को लेकर थाने से जारी हुई गाइड लाइन, जानें क्या रहेंगी पाबंदियां

सिसवा बाजार (महराजगंज): आगामी बकरीद त्योहार को लेकर कोठीभार थाने परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने की। इस दौरान थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें।

इस दौरान सिसवा चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार सिंह, एएसआई रोहित, कृष्ण पाल, संदीप कुमार वर्मा, उमाकान्त सरोज, अशोक गिरी कास्टेबल, इमरान, अंकुर सिंह, विवेक यादव, चंदन चौरसिया, रोहित यादव, अरुण यादव, सभासद हासिम अंसारी, चन्दशेखर सिंह, ग्राम प्रधान जितेंद्र चौधरी, बांकेलाल कुशवाहा, जितेंद्र सिंह, रिजवान, लल्लू सिंह, बिलाल अहमद शिबू, बनारसी आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version