Site icon Hindi Dynamite News

टेक्नोलॉजी की मदद से अब और मजबूत होगी जीएसटी पंजीकरण की प्रक्रिया, पढ़ें ताजा अपडेट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कर अधिकारियों को प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) पंजीकरण प्रक्रिया को अधिक मजबूत बनाने के लिए कहा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
टेक्नोलॉजी की मदद से अब और मजबूत होगी जीएसटी पंजीकरण की प्रक्रिया, पढ़ें ताजा अपडेट

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कर अधिकारियों को प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) पंजीकरण प्रक्रिया को अधिक मजबूत बनाने के लिए कहा।

सीतारमण ने जीएसटी के फर्जी पंजीकरण और गलत बिल बनाने को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में कर अधिकारियों को यह निर्देश दिया।

वित्त मंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, “निर्मला सीतारमण ने निर्देश दिया कि जीएसटी पारिस्थितिकी तंत्र में ऐसी फर्जी फर्मों का प्रवेश रोकने के लिए जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया को प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से अधिक मजबूत किया जा सकता है। वित्त मंत्री ने नकली फर्मों को खत्म करने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के उद्देश्यों के बारे में बताने के लिए देशव्यापी अभियान चलाने का आह्वान किया।”

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस विशेष अभियान के तहत कर अधिकारियों ने 11,140 फर्जी जीएसटी पंजीकरणों को चिह्नित किया है। दो महीने के विशेष अभियान के तहत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

समीक्षा बैठक में राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा और सीबीआईसी के चेयरमैन विवेक जौहरी भी शामिल हुए।

Exit mobile version