Site icon Hindi Dynamite News

Raid in Raebareli: रायबरेली में लखनऊ GST टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी, जानिये क्या-क्या मिला रेड में

रायबरेली में लखनऊ से आई जीएसटी विभाग की स्पेशल टीम ने बटोही के कई रेस्टोरेंट में छापेमारी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raid in Raebareli: रायबरेली में लखनऊ GST टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी, जानिये क्या-क्या मिला रेड में

रायबरेली: जनपद में शनिवार को प्रसिद्ध रेस्टोरेंट चेन बटोही पर लखनऊ से आई स्टेट जीएसटी टीम द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी हुई है। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जीएसटी टीम ने बटोही के पांच प्रतिष्ठानों पर एक के बाद एक छापेमारी की।

बताया जाता है कि छापेमारी टीम ने बटोही के प्रतिष्ठानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और कम्प्यूटर हार्ड डिस्क ज़ब्त की है।

टीम ने पहले डिडौली फिर सिविल लाइन्स, नेहरू नगर और सलोन बटोही के बाद ऊँचाहार में छापेमारी की।

हालांकि इस दौरान टीम ने मीडिया से दूरी बनाये रखी। उधर प्रतिष्ठान के मालिकों ने भी इसे रूटीन प्रक्रिया बताया है।

Exit mobile version