Site icon Hindi Dynamite News

ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में चकनाचूर हुई क्रेटा, अंदर फंसी रहीं मां-बेटी, एयरबैग से बची जान

ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां ईंट से भरे ओवरलोड ट्राले से एक क्रेटा कार टकरा गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में चकनाचूर हुई क्रेटा, अंदर फंसी रहीं मां-बेटी, एयरबैग से बची जान

ग्रेटर नोएडा: सोशल मीडिया पर सड़क हादसे का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक महिला और उसकी बेटी कार में फंसे दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मां-बेटी को कार से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां ईंट से भरे ओवरलोड ट्राले से एक क्रेटा कार टकरा गई। इस हादसे में कार चकनाचूर हो गई और उसमें बैठी सवारियां अंदर ही फंस गईं। 

लहूलुहान हालत में कार में फंसी मां-बेटी चीखती-चिल्लाती रहीं। बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि समय रहते एयरबैग खुल गया था इसलिए मां-बेटी की जान बच गई।

इस हादसे के बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्राले का ड्राइवर भी घायल हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार और ट्राले को सड़क के किनारे करवाया, जिससे रूट खुल सका। 

हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर कोई भी सिहर जाए। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। फंसी मां-बेटी को स्थानीय लोगों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला। गाड़ी के दरवाजे को रस्से से बांधकर खोलना पड़ा। 

Exit mobile version