UPTET Exam: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, कोरोना संकट में सरकार ने लिया फैसला

राज्य में कोरोना संकट को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) को फिलहाल स्थगित कर दिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 May 2021, 8:55 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश भी देश के उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा है। राज्य में कोरोना संकट को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 (UPTET-2020) को फिलहाल स्थगित कर दिया है। इस परीक्षा को अब बाद में सामान्य स्थिति होने पर आयोजित किया जायेगा।

सरकार ने इसके लिये मंगलवार देर शाम नोटिफिकेश जारी करते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला दिया। कोरोना संकट के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

Published : 
  • 12 May 2021, 8:55 AM IST