Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों के लिये सरकार की नई गाइडलाइंस, जानिये नई कक्षाओं और सत्र के बारे में

उत्तर प्रदेश में सभी विश्वविद्यालयों के लिए सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी कर दी गया है। जानिये, कबसे होगा नया सत्र और कक्षाएं शुरू..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों के लिये सरकार की नई गाइडलाइंस, जानिये नई कक्षाओं और सत्र के बारे में

लखनऊ: कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। नई गाइडलाइन के मुताबिक यूपी में विश्वविद्यालयों के नए सत्र की शुरुआत अक्टूबर माह से होगी।   छात्रों की नवंबर से नियमति पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी और अगले साल यानी मार्च-2021 में विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

नई गाइडलाइन के मुताबिक ग्रैजुएशन फर्स्ट इयर की कक्षाएं 1 अक्टूबर से और पोस्ट-ग्रेजुएशन कक्षाएं 1 नवंबर से शुरू हो जाएंगी। फर्स्ट इयर को छोड़कर बाकी क्लासेज 4 अगस्त से ही ऑनलाइन चलेंगी। ऐडमिशन की भी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी।

छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक सभी शैक्षणिक संस्थान को बंद कर दिया गया है। इस दौरान राज्य में ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

गाइडलाइन में कहा गया है कि कोर्स शुरू होने के 45 दिनों में सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज ही दी जाएं। बाद में 3-4 छात्र-छात्राओं का ग्रुप बनाकर उन्हें रोटेशन के तहत कॉलेज बुलाया जाए, जिससे हफ्ते में एक बार सभी क्लास अटेंड कर सकें।

कोरोना महामारी के चलते इस साल देश के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में पढाई-लिखाई बाधित रही है। राज्य विश्वविद्यालयों की कक्षाएं और परीक्षाएं भी कोरोनो वायरस महामारी के कारण स्थगित और रद्द की गई है। कई जगह छात्रों के पिछले परफॉर्मेंस के आधार पर मौजूदा मूल्यांकन करने के आदेश दिये गये हैं। 
 

Exit mobile version