18वीं लोकसभा के स्पीकर के लिये सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बन गई है। ओम बिरला को दोबारा यह बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। पढ़िये डाइनामइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गहमागहमी जारी है। लोकसभा स्पीकर पर सशर्त समर्थन के साथ ने मांगा डिप्टी स्पीकर का पद मांगा है लेकिन खींचतान जारी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक स्पीकर पद के लिये सरकार और विपक्ष में आखिरकार सहमति बन गई है। एनडीए की ओर से स्पीकर पद के लिए ओम बिरला का सामने रखा गया था, जिसको विपक्ष ने भी सशर्त समर्थन दे दिया है। विपक्ष ने इसके बदले डिप्टी स्पीकर का पद मांगा है।
लोकसभा अध्यक्ष पद पर खींचतान के बाद ओम बिरला को लोकसभा के स्पीकर की बड़ी जिम्मेदारी मिलनी लगभग तय मानी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक लोक सभा का डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष के खाते में आ सकता है। यानी डिप्टी स्पीकर विपक्ष का होगा।
स्पीकर के चुनाव को लेकर राहुल गांधी का बड़ा बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम स्पीकर पद के लिये विपक्ष सरकार को समर्थन देता है लेकिन डिप्टी स्पीकर विपक्ष का ही होगा।
सत्ता पक्ष और विपक्ष में सहमति के बाद ओम बिरला स्पीकर पद के लिये थोड़ी देर में नामांकन भरेंगे, जिसके बाद इसका औपचारिक ऐलान होगा।