Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: झोपड़ी के ऊपर पेड़ गिरने से युवक की मौत

यूपी के गोरखपुर में शनिवार सुबह बारिश के चलते बरगद के पेड़ के झोपड़ी के ऊपर गिरने से गृहस्वामी की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur: झोपड़ी के ऊपर पेड़ गिरने से युवक की मौत

गोरखपुर: जनपद में शनिवार सुबह खजनी तहसील क्षेत्र स्थित रउतापार में लगातार हो रही बारिश (Heavy Rain) एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी। तेज बारिश के चलते बरगद का पेड़ (Banyan Tree)आशियाने पर गिर (Fell) गया। जिससे उसके नीचे दबने से युवक की मौत (Dead) हो गई। दो बकरियां भी दब गई। परिवार को लोग बाल बाल बचे। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने युवक (Youth) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला खजनी तहसील क्षेत्र (Rautapar located in Khajni tehsil area) बेलघाट के रायतापार का है। मृतक की पहचान खोजन प्रसाद (42)  के रूप में हुई है। 

पेड़ गिरने से बड़ा हादसा

जानकारी के अनुसार रउतापार में शनिवार सुबह बारिश के साथ तेज गति हवा से चल रही थी। जिससे विशाल बरगद का पेड़ खोजन प्रसाद की झोपड़ी पर गिरने से गंभीर हो गया। आनंन फानन में गांव के कुछ सहयोगी के साथ उसकी पत्नी सरिता देवी सीएचसी बेलघाट ले गई । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक की पत्नी बेसुध हो गई। 

घटना स्थल पर दो बकरिया दबी पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने में जुट गई।

वहीं दूसरा मामला बांसगांव क्षेत्र लेडुआबारी में एक गरीब का मकान धरासाई हो गए ,जिसमे जनहानि नही हुई लेकिन भारी नुकसान हुआ।

अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट  www.yuvadynamite.com 

 

Exit mobile version