Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: खजनी में चोरों ने घर को बनाया निशाना, 15 लाख के गहनो पर हाथ साफ

गोरखपुर दक्षिणांचल में फिर चोरों ने अपना अड्डा बना लिया है, लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे है। हद तो तब हो गई, जब चोरी के चलते बेटी के शादी की तैयारी धरी की धरी रह गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: खजनी में चोरों ने घर को बनाया निशाना, 15 लाख के गहनो पर हाथ साफ

खजनी: गोरखपुर (Gorakhpur) दक्षिणांचल में फिर चोरों ने अपना अड्डा बना लिया है,लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे है। हद तो तब हो रही है जब बेटी (Daughter) के शादी (Marriage) की तैयारी धरी की धरी रह गई। चोर (Thief) घटना पर घटना करते जा रहे है ,पुलिस (Police) हाथ हाथ रखे बैठ गई है । 

बेटी की शादी के लिए रखे गहनो पर चोरो ने किया हाथ साफ

ताजा मामला खजनी (khajni) थानां क्षेत्र ग्राम सभा अशापार का है ,जहां शनिवार की देर रात चोरो ने राम प्रसाद निषाद के घर के पीछे की खिड़की के चैनल का ताला काट कर लगभग 15 लाख जेवर सहित 20 हजार नगदी चुरा ले गए। रामप्रसाद अपनी लड़की पूजा के शादी के तैयारी में था, जिसका दिन भी तय हो चुका है, पूरी तैयारी को चोरों ने पलीता लगा दिया। पीड़ित परिवार के अनुसार घर मे लड़की के जेवर समेत पुत्र बहुओं के जेवर गायब है, सुबह जब घर स्थिति देखी तो सबके होश उड़ गए । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ,भीषण चोरी के वजह से पूरा गांव सहम गया है। 

रोते बिलकते पीड़त

पुलिस जुटी जांच में 

सूचना पाकर घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस सहित फॉरेंसिक जांच कर चली गई,गांव में भीड़ लगी हुई है। लोग पुलिस के कार्य प्रणाली से नाखुश दिखे,घटनाएं होती जा रही है, किसी चोरी का खुलासा नही हो रहा है। जिससे चोरों का हौसला बढ़ा हुआ है, घटना पर घटना करते जा रहे है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी खजनी दरवेश कुमार ने बताया चोरी की घटना सामने आया है जांच पड़ताल की जा रही है, फॉरेंसिक टीम भेजी गई है।

Exit mobile version