गोरखपुर: एक शख्स ने पत्नी से अनबन और घरेलू कलह के चलते जहर खाकर जान दे दी। इस बीच उसकी भतीजी भी मौके पर पहुंच गई। भतीजी ने भी चाचा की देखा-देखी में जहर खा लिया और उसकी भी मौत हो गई।
दरअसल, भतीजी ने चाचा के जहर खाते देख लिया था। जिसके बाद उसने चाचा से पूछा कि उसने क्या खाया है? इस पर चाचा ने जवाब दिया जहर। भतीजी को लगा कि चाचा मजाक रहे हैं, जिसके बाद भतीजी ने भी जहर खा लिया।
जहर खाने के बाद देखते ही देखते दोनों की हालत बिगड़ गई। आखिर में अस्पताल में इलाज के दौरान चाचा-भतीजी ने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार में मातम पसर गया।