गोरखपुर: (Gorakhpur) जनपद के खजनी (Khajni) तहसील अंतर्गत नगर पंचायत उनवल (Nagar Panchayat Unwal) के वार्ड नंबर तीन टेकवार में फरवरी में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित गौशाला (Cowshed) 8 माह में ही ध्वस्त (Collapsed) हो गयी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गौशाला के सभी पाये नीचे गिर कर ध्वस्त हो गये और उसपर लगा टीन शेड भी नीचे गिर गया है। आरोप है गौशाला निर्माण में सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।
सभासद ने डीएम को लिखा पत्र
सभासद संध्या देवी वार्ड नंबर तीन ने जिलाधिकारी को लिखे प्रार्थनापत्र में कहा गया है कि गौशाला निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कर सरकारी धन का दूरप्रयोग किया गया है इस की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये।