Site icon Hindi Dynamite News

Google और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित, जानिये सम्मान पाकर क्या बोले पिचाई

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को व्यापार और उद्योग श्रेणी में साल 2022 के लिए प्रतिष्ठित पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Google और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित, जानिये सम्मान पाकर क्या बोले पिचाई

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन सर्च इंजन गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को व्यापार और उद्योग श्रेणी में साल 2022 के लिए प्रतिष्ठित पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अमेरिका के लिए भारतीय राजदूत ने सुंदर पिचाई को प्रसिद्ध पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया।

भारत के मदुरै में जन्मे 50 वर्षीय पिचाई ने सैन फ्रांसिस्को में परिवार के करीबी सदस्यों की उपस्थिति में अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया। पद्म भूषण देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है। 

पुरस्कार ग्रहण करते हुए पिचाई ने कहा, "भारत मेरा एक हिस्सा है और मैं जहां भी जाता हूं, इसे अपने साथ लेकर जाता हूं।" पिचाई ने कहा, “मैं इस अपार सम्मान के लिए भारत सरकार और भारत के लोगों का बहुत आभारी हूं। मुझे आकार देने वाले देश द्वारा इस तरह से सम्मानित किया जाना अविश्वसनीय रूप से सार्थक है।" 

उन्होंने कहा, "भारत मेरा एक हिस्सा है. मैं जहां भी जाता हूं, इसे अपने साथ ले जाता हूं. इस खूबसूरत पुरस्कार को मैं कहीं सुरक्षित रखूंगा।"

Exit mobile version