Site icon Hindi Dynamite News

Automobile: मर्सिडीज प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत में लॉन्च हो सकती है मर्सिडीज की सस्ती कार, जानें कीमत

जिन लोगों को मर्सिडीज की कार पसंद है लेकिन भारी बजट के कारण नहीं खरीद पाते हैं उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही भारत में सस्ती मर्सिडीज भी लॉन्च हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Automobile: मर्सिडीज प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत में लॉन्च हो सकती है मर्सिडीज की सस्ती कार, जानें कीमत

नई दिल्लीः जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी अब भारत में सस्ती मर्सिडीज कार लॉन्च करने वाली है। इससे उन लोगों को सुविधा मिलने वाली है जो लोग मर्सिडीज खरीदना चाहते हैं, लेकिन भारी बजट की वजह से पीछे हट जाते थें।

यह भी पढ़ें: जल्द भारत में लॉन्च होगी Citroen की नई कार, जानें कितनी हो सकती है कीमत

ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में कंपनी बजट रेंज में भी अपनी कार लॉन्च कर सकती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ऐसी कार बनाने पर विचार कर रही है जो आम आदमी के बजट में आसानी से फिट हो सके। ऐसा माना जा रहा है कि मर्सिडीज भारतीय करेंसी के अनुसार तकरीबन 18 लाख रुपये कीमत में अपनी बजट कार को लॉन्च कर सकती है। हालांकि ये कीमत मर्सिडीज की लग्जरी कारों के हिसाब से काफी कम है।

यह भी पढ़ें: जबरदस्त और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ टाटा टियागो का लिमिटेड एडिशन, जानें क्या है कीमत 

मर्सिडीज की बजट रेंज वाली कार मौजूदा A-Class और GLA से भी नीचे का मॉडल होगी। कंपनी का ऐसा मानना है कि ये कार ना सिर्फ कम बजट की होगी, बल्कि इसमें ग्राहक को कई शानदार फीचर मिल सकते हैं। ये कार ना सिर्फ कम खर्चीली होगी बल्कि इसमें ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से फीचर्स भी दिए जाएंगे। हालांकि इस कार के बारे में Mercedes-Benz की तरफ से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। 

Exit mobile version