Site icon Hindi Dynamite News

Good Luck Review: हंसाएगी और रुलाएगी ‘गुड लक’ की 75 साल की प्रेग्नेंट महिला की कहानी

उम्रदराज महिला के प्रेग्नेंट होने की कहानी आपको हसाने और इमोशनल करने के लिए सिनेमा घरों में आने वाली है। डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Good Luck Review: हंसाएगी और रुलाएगी ‘गुड लक’ की 75 साल की प्रेग्नेंट महिला की कहानी

नई दिल्ली: बधाई हो फिल्म ने अपनी बेहद खास और यूनिक स्टोरी से दर्शकों के दिल को छू लिया था। एक बार फिर से वैसी ही फिल्म सिनेमा घरों में दर्शकों को इकोशनाल के साथ साथ कॉमेडी का तड़का भी देने आ रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट के मुताबिक ‘बधाई हो’ वाले कांसेप्ट को फॉलो करते हुए बनाई गई गुड लक फिल्म दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही है।
दर्शक फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिव्यू दे रहे हैं। फिल्म में एक अधिक उम्र की महिला प्रेगनेंट हो जाती है इसी कहानी को बुनते हुए फिल्म आगे बढ़ती है और दर्शकों को रुलके के साथ साथ हसने का भी काम बखूबी करती है। 

ये है फिल्म की कहानी

गुड लक' फिल्म की कहानी उज्जैन में रहने वाली 75 साल महिला जिसका नाम अंगूरी है इस उम्र में वह प्रेग्नेंट हो जाती है। अपने पति की मौत के बाद वह बिल्कुल अकेली हो जाती है। उसका बेटा राजनिति में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। पोता ब्रह्मदत्त दिन-रात यूट्यूब का बहुत बड़ा स्टार बनने के सपने देखता है।

बहू शर्मीली पूरे दिन फोन और अपनी मां से बातचीत में मग्न रहती है।

इस परिवार में भी अंगूरी अपने आप को अकेला महसूस करती है। उसके घरवाले उसे नजरंदाज करते हैं और पड़ोसी उसके पास आकर बात करने से डरते हैं। 

परंतु कहानी में मोड तब आता है जब अंगूरी के बेटे को अपनी मां के प्रेग्नेंट होने कि खबर के बारे में पता चलता है। अपनी चुनावी दांव में अंगूरी का बेटा पप्पी जनसंख्या कम करने का वादा करता रहता है और यहां उसी की मां इतनी बूढ़ी उम्र में बच्चा जनने वाली है।

यह जानकर वह काफी परेशान हो जाता है। इसके खबर के बाद पूरे परिवार में उथल-पुथल मच जाती है, जो काफी मजेदार है और काफी हद तक इमोशनल करने वाली भी है। 

डायरेक्टर प्रखर श्रीवास्तव की ये यूनिक कहानी दर्शकों के दिलों में कितनी फिट बैठती है ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म का निर्देशन काफी सही ढंग से किया गया है। फिल्म हर मोड़ पर दर्शकों को एख नया टव्सिट दे सकती है। 

ये एक छोटे बजट में बनाई गई फिल्म है। लेकिन इस फिल्म के जरिए जो मैसेज दिया गया है, फिल्म उसे दर्शकों तक पहुचाने का काम बखूबी कर रही है। 

Exit mobile version