Site icon Hindi Dynamite News

Bank Job: युवाओं के लिए बैंक में जॉब करने का सुनहरा अवसर, ICICI ने जारी की वैकेंसी, जानें नौकरी की ताजा अपडेट

ICICI बैंक ने युवाओं के लिए वैकेंसी जारी की है, जिसमें उनकी क्वालिफिकेशन कुछ इस प्रकार होनी चाहिए। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bank Job: युवाओं के लिए बैंक में जॉब करने का सुनहरा अवसर, ICICI ने जारी की वैकेंसी, जानें नौकरी की ताजा अपडेट

भोपालः बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हम एक बड़ी खबर लाएं हैं, जिसे सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे। ICICI बैंक ने वैकेंसी निकाली है जिसमें एक से 10 साल तक के अनुभवी उम्मीदवार की जरूरत है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ICICI बैंक ने यह वैकेंसी मध्य प्रदेश में जारी की है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया अभी भी चल रही है। बता दें कि ICICI बैंक रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर भर्ती निकाली है। आइए फिर आपको नौकरी से जुड़ी अन्य जानकारी बताते हैं। 

शैक्षिक योग्यता 
ICICI बैंक के इस पद पर काम करने के लिए कैंडिडेट्स के पास एमबीए या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही रिलेशनशिप मैनेजमेंट और बिजनेस डेवलपमेंट में 1 से 10 साल का अनुभव होना चाहिए। यही नहीं, कैंडिडेट्स के पास टीम वर्क, बेहतरीन कम्युनिकेशन, मार्केट सेंस जैसे अन्य स्किल्स होने चाहिए। 

भूमिका और जिम्मेदारी 
1. इस पद पर उम्मीदवार को कस्टमर सर्विस करनी होगी, जिसमें उन्हें कस्टमर्स को फाइनेंशियल जरूरत के मुताबिक सर्विस देनी है। 
2. कैंडिडेट्स का दूसरा काम बिजनेस डेवलमेंट का होगा, जिसमें उन्हें कस्टमर्स के वॉलेट शेयर को बढ़ाना है और नए कस्टमर्स को जोड़ना है। 
3. कैंडिडेट्स का तीसरा काम 360 डिग्री का बैंकिंग करना है यानी बैंक के ऑफर प्रोडक्ट टीम के साथ कोलैबोरेट करके इंटर्नल टीम को ऑफर देना है। 

सैलरी स्ट्रक्चर 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICICI बैंक इस पद के लिए उम्मीदवार को प्रति वर्ष 2 लाख से 12 लाख तक सैलरी दे सकता है। हालांकि यह सैलरी उम्मीदवार के इंटरव्यू और स्किल्स पर निर्भर करेगी।  

अप्लाई लिंक 
यदि आप इस पोस्ट के लिए इच्छुक हैं तो आप हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं। 
अप्लाई करें…

Exit mobile version