Site icon Hindi Dynamite News

Gold-Silver Price: सोने-चांदी के दाम बढ़ रहे लगातार, जल्द ही हो सकता है एक लाख के पार

सिर्फ एक हफ्ते में ही 10 ग्राम सोना 5,010 रुपये महंगा हुआ है, अभी और भी बढ़ने की ही आशंका जताई जा रही है। लेटेस्ट प्राइस जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gold-Silver Price: सोने-चांदी के दाम बढ़ रहे लगातार, जल्द ही हो सकता है एक लाख के पार

 नई दिल्ली: सोने की कीमत में एक हफ्ते से लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। सोना जितना महंगा होता जा रहा है उतना ही आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 5,010 रुपये तक बढ़ी है। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 5,010 रुपये तक बढ़ी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 95,820 रुपये है। वहीं, इतने ही ग्राम का 22 कैरेट सोना 87,850 रुपये में बिक रहा है। 

अन्य शहरों में सोने के दाम
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ इन तीनों ही शहरों में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 87,850 रुपये है और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 95,820 रुपये है। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 87,700 रुपये है। वहीं, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव इन तीन बड़े शहरों में 95,670 रुपये है। भोपाल और अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 87,750 है. वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 95,720 रुपये है। हैदराबाद में भी 22 कैरेट सोने का भाव इस वक्त 87,700 रुपये है और 24 कैरेट सोने की कीमत 95,670 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है।

चांदी के दाम 
सोने के साथ-साथ चांदी का भी भाव इन दिनों बढ़ा है। पिछले एक हफ्ते में इसकी कीमत में 6,000 रुपये तक का उछाल आया है। मौजूदा समय में 1 किलो चांदी की कीमत एक लाख रुपये है।

आने वाले समय में कीमत
जिसतरह से सोने-चांदी की कीमत लगातार बढ़ती रही है आशंका जताई जा रहा है कि 10 ग्राम सोने का भाव 1 लाख रूपये तक पहुंच सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले समय में सोने की सप्लाई बढ़ेगी और इसकी डिमांड कम हो जाएगी। नतीजतन, सोने की चमक कुछ फीकी पड़ सकती है।

Exit mobile version