Site icon Hindi Dynamite News

Gold Price: जानिए इस बार अक्षय तृतीया पर सोने का दाम सस्ता होगा या महंगा?

जिस तरह से सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी होते जा रही है, इस बार अक्षय तृतीया पर सोने के दाम में कितना इज़ाफा हो सकता है, जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gold Price: जानिए इस बार अक्षय तृतीया पर सोने का दाम सस्ता होगा या महंगा?

नई दिल्ली: भारत में सोना सांस्कृतिक और वित्तीय तौर पर बहुत अहमियत रखता है। हालांकि, इसकी कीमत कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है, जैसे- आयात शुल्क, अंतरराष्ट्रीय ब्याज दरें और टैक्स व विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव। एक तरफ जहां बाजार में अनिश्चितताओं के चलते निवेशकों के लिए सुरक्षित इन्वेस्ट है तो वहीं दूसरी तरफ शादी और दूसरे आयोजनों में इसकी खास अहमियत रहती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में टैरिफ वार को लेकर हलचल मची है, जिसकी वजह से सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसके चलते सोने की कीमतों में कमी के बजाय कीमतों में बढ़ोत्तरी की ही संभावना नज़र आ रही है। इस साल 30 अप्रैल को पड़ने वाले अक्षय तृतीया को देखते हुए इसकी कीमत एक लाख रुपये के भी पार जा सकती है। 

वर्तमान में सोने की कीमत 

सोना चांदी के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लगातार दिन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को बाजार बंद था आज बाजार ओपन हो रहा है। सोना 93300 के पार पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमत पिछले बंद भाव 90161 रुपये के मुकाबले बढ़कर 93353 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं चांदी की कीमत पिछले बंद भाव 90669 रुपये के मुकाबले बढ़कर 92929 रुपये किलो हो गई। 

Exit mobile version