Site icon Hindi Dynamite News

Godhra Kand: गोधरा दंगों के बाद हथियार पहुंचाने वाली महिला को 18 साल बाद ATS ने पकड़ा

गुजरात में 2002 में हुए गोधरा कांड के बाद के दंगों का बदला लेने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने की आरोपी 52 वर्षीय महिला को गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने 18 साल बाद पकड़ लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Godhra Kand: गोधरा दंगों के बाद हथियार पहुंचाने वाली महिला को 18 साल बाद ATS ने पकड़ा

अहमदाबाद: गुजरात में 2002 में हुए गोधरा कांड के बाद के दंगों का बदला लेने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने की आरोपी 52 वर्षीय महिला को गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने 18 साल बाद पकड़ लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एटीएस ने एक विशिष्ट सूचना के आधार पर 23 जनवरी को वटवा इलाके के एक घर से अंजुम कुरैशी उर्फ ​​अंजुम कानपुरी को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होंगे गोधरा ट्रेन अग्निकांड में मारे गए कारसेवकों के परिजन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एटीएस की विज्ञप्ति में कहा गया है कि महिला को तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और उसपर 2005 में शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें: जानिये कैसे हुई गोधरा कांड में मुख्य आरोपी हाजी बिलाल की मौत

Exit mobile version