नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के 2 अतिरिक्त कॉरिडोर की आधारशिला रखी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ये कॉरिडोर इंद्रलोक को इंद्रप्रस्थ और लाजपत नगर को साकेत जी ब्लॉक से जोड़ेंगे। ये दोनों ही कॉरिडोर 20 किमी से ज्यादा दूरी के होंगे और दिल्लीवासियों को ट्रैफिक से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि नए कॉरिडोर के निर्माण को बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी।

