Site icon Hindi Dynamite News

घुघली पुलिस के लिये सिरदर्द बना हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

महराजगंज जनपद के घुघली थाने की पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को अवैद्य तमंचे व एक जिंदा कारतूस संग गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
घुघली पुलिस के लिये सिरदर्द बना हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

घुघली (महराजगंज): घुघली पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसी थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध 12 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। वर्ष 2016 से यह अपराधी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। 

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त रितिक मिश्रा उर्फ शुभम (24 वर्ष) पुत्र प्रमोद मिश्रा निवासी बेलवा टीकर थाना घुघली को पुलिस ने पुरैना खंडी से निचलौल मार्ग स्थित तालाब के बगल के बागीचे शमशान घाट से गिरफ्तार किया है।

इसके पास से एक अवैद्य तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया है कि उक्त तमंचा नेपाल से किसी अज्ञात व्यक्ति से अपनी सुरक्षा के लिए लिया था। घुघली थाने पर मुकदमा संख्या 421/24 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का केस पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया है। 

आपराधिक इतिहास
अभियुक्त रितिक मिश्रा पर मु0अ0सं0 176/2016 धारा 380/457/411 भादवि थाना घुघली जनपद महराजगंज, मु0अ0सं0 115/2022 धारा 380/457/411 भादवि थाना घुघली, मु0अ0सं0 117/2022 धारा 379/411 भादवि थाना घुघली, मु0अ0सं0 421/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना घुघली पर केस दर्ज है।

Exit mobile version