Site icon Hindi Dynamite News

UP Police: सिरफिरे सिपाही ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या, 7 बच्चों को किया लहूलुहान, फिर कर ली आत्महत्या

उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही की खैफनाक करतूत से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। सिपाही ने पहले धारदार हथिया से पत्नी की हत्या कर डाली और उसके बाद सात बच्चों को घायल कर खदु भी आत्महत्या कर ली। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Police: सिरफिरे सिपाही ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या, 7 बच्चों को किया लहूलुहान, फिर कर ली आत्महत्या

गाजीपुर: यूपी पुलिस के एक सिपाही की खौफनाक हरकत से पूरे क्षेत्र और गांव में हड़कंप मचा हुआ है। सिरफिरे सिपाही ने मामूली विवाद पर पहले धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की और उसके बाद 7 बच्चों को बुरी तरह लहूलुहान कर घायल कर दिया। ये सबकुछ करने के बाद सिपाही ने खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घायल सात में से 3 बच्चों की स्थिति गंभीर है।

यह खौफनाक वारदात आज शनिवार सुबह गाजीपुर के दिलदारनगर नगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव की है।  उसिया गांव निवासी यूपी पुलिस का सिपाही मुंशी यादव (42) पहले  प्रयागराज में तैनात था। मुंशी यादव का स्थानांतरण बीते जनवरी माह में फतेहपुर हुआ था। वह 5 जनवरी से ही मेडिकल लीव पर था।

जानकारी के मुताबिक मुंशी यादव बीती रात अपने परिवार के साथ गांव में रात को छत पर सोया था। आज भोर में किसी बात को लेकर मुंशी यादव की अपनी पत्नी रीना देवी (38)  से कहासुनी हो गई। विवाद के बाद  गुस्से में आए सिपाही ने अपनी पत्नी के सिर और गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया।

रीना देवी की चीखने की आवाज सुनकर उसकी पुत्री नेहा(16), रीतू (13), नीतू (10) और वर्षा (8) की भी नींद टूट गई। अन्य पुत्री सुधा (6), कृष्णा (2) और श्याम (7) भी जग गये। बच्चों द्वारा शोर मचाने से सिपाही ने उनके ऊपर भी जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपी के बड़े भाई की पत्नी घटनास्थल पर पहुंची। सभी को लहूलुहान देखकर बेहोश होकर गिर पड़ी। आवाज सुनकर ग्रामीण भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

उपचार के दौरान जिला अस्पताल में घायल सिपाही की पत्नी की मौत हो गई। वहीं तीन मासूमों की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों के बिलखने से गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं पुलिस टीम छानबीन में जुटी हुई है।

इस पूरी वारदात को अंजाम देकर आरोपी सिपाही मुंशी यादव ने ककरही डेरा के सामने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version