Site icon Hindi Dynamite News

गाजीपुर: गुस्ताख युवक के पीछे पड़ी पुलिस तो देखिये क्या हुआ

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान 2 शख्स वहां से भागने लगे। पुलिस ने दोनों बाइकसवारों का पिछा किया पकड़ कर चालान काटा। घटना का वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गाजीपुर: गुस्ताख युवक के पीछे पड़ी पुलिस तो देखिये क्या हुआ

गाजीपुर: लोकसभा चुनाव की वजह से पुलिस विभाग ने वाहन चालकों पर सख्ती की हुई है। पुलिस विभाग की टीम सभी वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसी दौरान नंदगंज बाजार में पुलिस अफसरों की मौजूदगी में थाने की पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। भारी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों को देखकर एक बाइक सवार अपने साथी के साथ पुलिस से बचकर वहां से भागने लगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वाहनों की चेकिंग करते समय पुलिस को देख 2 शख्स वहां से बच भागने की कोशिश करने लगे। मौके पर मौजूद एसआई जयप्रकाश ने दोनो को भागते देख उनका पीछा किया। बाइक पर पीछे बैठे शख्स की कॉलर एसआई के हाथ में आ गई, बावजूद इसके बाइक सवार मोटरसाइकिल को भगाता रहा। जिसका एक वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने बना लिया। कुछ दूर जाने के बाद बाइक सवारों को पुलिस  ने घेरकर पकड़ लिया है, और नियमानुसार चालान की कार्यवाही भी कर रही है।

नंदगंज थाना अंतर्गत थाना एसआई जयप्रकाश ने बताया की चेकिंग के दौरान ट्रिपलिंग कर रहे बाइक सवारों को रोका गया तो सबसे पीछे बैठा शख्स बाइक से कूद कर भाग गया। बाइक को मैं रोकना चाहा तभी बाइक पर बैठे दूसरे शख्स की कॉलर मेरे हाथ में आ गई और मैं उन्हें रोकने की कोशिश करने लगा, लेकिन बाइक चला रहा युवक मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने लगा, जिस वजह से मुझे उनके पीछे कुछ दूर तक दौड़ना पड़ा। आखिरकार हम लोगों ने घेर कर उन्हें रोक लिया और हेलमेट बगैर बाइक चलाने के मामले में चालान की कार्यवाही की गई। दिए। इस पूरे घटनाक्रम का मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया, जो आज चर्चाओं में छाया हुआ है।

Exit mobile version