Site icon Hindi Dynamite News

Ghazipur: बहन को अनजान लड़के संग देख भड़क उठा भाई, कुल्हाड़ी से काट डाली गर्दन, मंजर देख कांप उठी रूह

गाजीपुर के इस हत्यारोपी भाई ने अपनी बहन को एक अनजान लड़के के साथ देख लिया था, जिसके चलते वो आगबबूला हो उठा और खौफनाक घटना को अंजाम दे डाला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ghazipur: बहन को अनजान लड़के संग देख भड़क उठा भाई, कुल्हाड़ी से काट डाली गर्दन, मंजर देख कांप उठी रूह

गाजीपुर: जनपद से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक भाई ने अपनी सगी बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी भाई ने बहन को एक अनजान लड़के के साथ देख लिया था, जिसके चलते वो आगबबूला हो उठा और खौफनाक घटना को अंजाम दे डाला। वारदात के बाद भाई मौके से फरार हो गया। 

घर के अंदर का मंजर देख लोगों की रूह कांप उठी। फिलहाल, पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पूरा मामला जमानियां कोतवाली क्षेत्र का है जहां मंगलवार की देर शाम भाई संतोष ने अपनी 17 वर्षीय बहन की कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी भाई मौके से भाग हो गया। वहीं, घटना से घर में हड़कंप मच गया. घरवाले युवती के गले पर कपड़ा बांधकर खून को रोकने का प्रयास करने लगा।

पिता महातिम बिंद ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर मची अफरातफरी के बीच पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घर में खून ही खून बिखरा हुआ था। युवती की गर्दन कटी हुई थी और उसपर कपड़ा बांधा गया था।

Exit mobile version