Site icon Hindi Dynamite News

Gautam Gambhir: क्रिकेटर से MP बने गौतम गंभीर नहीं खेलेंगे राजनीतिक पारी, जानिये क्या करेंगे आगे

पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर की सक्रिय राजनीति से संन्यास लेनी की खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gautam Gambhir: क्रिकेटर से MP बने गौतम गंभीर नहीं खेलेंगे राजनीतिक पारी, जानिये क्या करेंगे आगे

नई दिल्ली: क्रिकेटर से सांसद  बने गौतम गंभीर को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। पूर्वी दिल्ली के BJP सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर इस बार चुनाव नहीं लड़ेगें। इस बात की पुष्टि खुद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी इसकी जानकारी दे दी है। 

यह भी पढ़ें: कोलकाता नाइट राइडर्स की किस्मत बदल सकते हैं गंभीर और श्रेयस: मोर्गन 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गौतम गंभीर 2019 में भाजपा से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। उन्होंने PM मोदी और अम‍ित शाह से इसे लेकर सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अनुरोध किया है।

उन्होंने बताया कि वे दरअसल अब क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहते हैं। 

गंभीर ने सोशल मीडिया पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा "मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह को टैग करते हुए ल‍िखा- मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद।" 

यह भी पढ़ें: श्रीसंत ने गौतम गंभीर पर लगाया आरोप,लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच के दौरान कहा फिक्सर 

गौतम गंभीर फिलहाल पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सांसद हैं. गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम का सदस्य रह चुके हैं। दोनों ही टूर्नामेंट्स के फाइनल में गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी। 

उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में गंभीर ने 54 गेंदों पर 75 रन बनाए थे। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में उनके बल्ले से 91 रन निकले। गंभीर आईपीएल में फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर हैं. वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर भी रह चुके हैं।

Exit mobile version