लखनऊ: लखनऊ के केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में हरदोई निवासी महिला के पति का इलाज चल रहा है। वह अपने पति के लिए कल देर रात खाना लेकर जा रही थी। उसके ऊपर लिफ्ट मैन की काफी दिन से निगाह थी। बुधवार की रात लिफ्ट मैन ने उसको पकड़ लिया। इसके बाद अपने साथियों के साथ लिफ्ट में महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया।
महिला का कहना है कि आरोपियों ने उसका मुंह दबाकर बलात्कार किया। इतना ही नहीं उन दरिंदों ने मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह दरिंदों के चंगुल से छूटी महिला ने पुलिस से शिकायत की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर लिफ्ट मैन को गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।