Mukhtar Ansari: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को मऊ कोर्ट में किया गया पेश, जानिये मामले की सुनवाई से जुड़े ये अपडेट

बांदा जेल में बंद गैंगस्टर और बहुबली नेता मुख्तार अंसारी को पुलिस ने मऊ कोर्ट में पेश किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मामले की सुनवाई से जुड़े अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 September 2022, 1:03 PM IST

मऊ: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गुरूवार को मऊ जेल में पेश किया गया। गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामलों में वांछित मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें: लखीमपुर कांड में पीडित पिता बोले- दरिंदों ने दोनों बेटियों को घर से उठाया, आरोपियों को दी जाए फांसी

ॉमुख्तार पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत केस दर्ज है और इसी केस में सुनवाई के लिये उसे मऊ की एमपी एमएलए कोर्ट लाया गया। 

बता दें कि गैंगस्टर ऐक्ट के तहत केस में आरोप तय करने की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 15 सितंबर की तारीख निर्धारित की थी। 

यह भी पढ़ें: लखीमपुर कांड: दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या के बाद लटकाये गये थे शव, जानिये पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए ये खुलासे

फर्जी हथियार मामले में मुख्तार अंसारी समेत चार लोगों पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मऊ के दक्षिण टोला थाने में केस दर्ज किया गया था। अभी मुख्तार यूपी की बांदा जेल में बंद हैं।

Published : 
  • 15 September 2022, 1:03 PM IST

No related posts found.