Punjab: गैंगस्टर जग्गू पर पंजाब पुलिस का शिकांजा तेज, 9 पिस्तौल संग साथी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के एक करीबी सहयोगी को रूपनगर जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 February 2023, 5:48 PM IST

चंडीगढ़:गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के एक करीबी सहयोगी को रूपनगर जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक ट्वीट में कहा कि रूपनगर पुलिस ने विशाल वर्मा के पास से नौ पिस्तौल, 20 कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है।

यादव ने ट्वीट किया, ‘‘रूपनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी सहयोगी विशाल वर्मा को गिरफ्तार किया और उसके पास से 9 पिस्तौल, 20 कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है। वे एक हथियार और मादक पदार्थ तस्करी रैकेट चला रहे थे।’’

उन्होंने कहा कि एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है।

 

Published : 
  • 18 February 2023, 5:48 PM IST